::- Krishna Mohan Singh(kmsraj51)…..
Motivational Quotes in Hindi: हिन्दी शायरी
बड़े अजीब हैं ये जिन्दगी के रास्ते,
अनजाने मोड़ पर कुछ लोग
दोस्त बन जाते हैं.
मिलने की खुशी दें या न दें,
बिछड़ने का गम जरुर दे जाते हैं.*************
Motivational Quotes in Hindi: हिन्दी शायरी
मौत तो नाम से ही बदनाम है
वरना
तकलीफ तो जिन्दगी ही देती है.*************
Motivational Quotes in Hindi: हिन्दी शायरी
प्रेम से देती है, वह है बहन,
झगङकर देता है, वह है भाई,
पुछकर देता है, वह है पिताजी,
और बिना माँगे सबकुछ दे देती, है, वह है…………..”माँ”*************
Motivational Quotes in Hindi: हिन्दी शायरी
किसी और की नीव पर बना मकान जाने कब गिर जाये,
उसकी मजबूती का भरोसा तो तब होता है जब बुनियाद में हर ईंट अपने हाथों से रखी हो !..:*************
Motivational Quotes in Hindi: हिन्दी शायरी
चुप रहना ही बेहतर है, जमाने के हिसाब से……………………
……………….धोखा खा जाते है, अक्सर ज्यादा बोलने वाले !!*************
Motivational Quotes in Hindi: हिन्दी शायरी
वो खुदा था मेरा
अब ईमान है
चली गई छोड़ के
दिल अब उदास है
बेवफा नही कहूंगा अपने सनम को
क्यूंकी इश्क़ करना उसका मुझ पर अहसान है.
*************
Motivational Quotes in Hindi: हिन्दी शायरी
दिल तोड़ना सजा है मुहब्बत की!
दिल जोड़ना अदा है दोस्ती की!
मांगे जो कुर्बानियां वो है मुहब्बत!
और जो बिन मांगे कुर्बान हो जाये वो है दोस्ती!
<><><><> Aapka kmsraj51 <><><><><>
Leave a Reply