::- Krishna Mohan Singh(kmsraj51) …..
kmsraj51 ki Pen se …..
!! हाथ मिलाना !!
उम्मीद खत्म हो जाती है जहां से
दूरियां बननी शुरू हो जाती हैं वहीं से
अब तो इन दूरियों से भी
वापस लौटकर आना होता है ..किसी को भी नहीं कह सकते
हमेशा के लिए अलविदा
वास्तविकता तो यही है
मुलाकात के समय हाथ मिलाओ
लौटने के वक्त फिर से हाथ मिलाओ ..एक बार जुडऩे के लिए एक बार बिछुडऩे के लिए
एक पल में सबको अपना कह दो
दूसरे पल में पराया
इसी तरह की हो गयी है दुनिया।
:::::::::::::::::::::::::::::::: Aapka Kmsraj51 ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
Leave a Reply