Kmsraj51 की कलम से…..
ϒ आज माँ हाेती ताे दुँख मेरा जान लेती। ϒ
आज माँ हाेती ताे दुँख मेरा जान लेती।
बिन बाेले ही वाे मेरे चेहरे से पहचान लेती॥
देती थी दिलासा वाे मुझे दूर रह कर भी।
शक्ति मिलती थी मुझे उसकी बाताे से, कभी,
कैसे चलना है इस संसार में बताती थी वाे॥
मुझे मेरे जीने का रास्ता दिखाती थी वाे।
सीधे-साधे रास्ते पर चलना तू हमेशा॥
दूसराे काे देख के बदलना ना अपना रास्ता।
इस संसार में जाे आया है वाे जायेगा इक दिन॥
मिलेंगे रास्ते मे बहुत से मुसाफ़िर।
काेई कुछ बाेले ताे काेई कुछ और॥
जाे तुझे अच्छा लगे तू करना यहाँ।
दूसराे की बाताे पे चलना ना यहाँ॥
करना भला सबका यहाँ काेई करे लाख बुरा तेरा यहाँ।
अपना रास्ता कभी बदलना नही॥
सीधा चलना राह पर हमेशा यहाँ।
बहुत सी रूकावटे आयेगी यहाँ॥
पर कर्म अपना ख़राब करना ना कभी।
माँ की सीख पर चलती हूँ मैं,
हर मुसीबत से उभरती हूँ मैं॥
काेई कितना भी चाहे बुरा मेरा।
लेकिन मैं बुरा किसी का ना करती यहाँ॥
पर ज़माने का रवैया है कुछ इस तरह कि।
अच्छा कराे कितना भी पर याद रहता किसी काे भी नही॥
पर दिल मे दुंख सा रहता है जाे आँखाे से कभी छलकता है।
अच्छाई के आगे बुराई मिलती है॥
काश आज माँ हाेती ताे वाे ही मुझे जानती, पहचानती।
दूर करती मेरा दुखं दर्द, जाे काेई और ना कर सकता यहाँ॥

हम दिल से आभारी हैं विमल गांधी जी के प्रेरणादायक हिन्दी कविता साझा करने के लिए।
पढ़ें – विमल गांधी जी कि शिक्षाप्रद कविताओं का विशाल संग्रह।
Please Share your comment`s.
आपका सबका प्रिय दोस्त,
Krishna Mohan Singh(KMS)
Head Editor, Founder & CEO
of,, http://kmsraj51.com/
———– @ Best of Luck @ ———–
Note::-
यदि आपके पास हिंदी या अंग्रेजी में कोई Article, Inspirational Story, Poetry या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है: kmsraj51@hotmail.com. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!!
Also mail me ID: cymtkmsraj51@hotmail.com (Fast reply)
“अगर अपने कार्य से आप स्वयं संतुष्ट हैं, ताे फिर अन्य लोग क्या कहते हैं उसकी परवाह ना करें।”
~KMSRAJ51
“अपने लक्ष्य को इतना महान बना दो, की व्यर्थ के लीये समय ही ना बचे” -Kmsraj51
~KMSRAJ51
Leave a Reply