यह कितने आश्चर्य की बात है कि तुम्हारी कितनी ही सहेलियां हैं और हमेशा तुम सब एक-दूसरे के मन को पढ़ती या समझती रहती हो, लेकिन तुम लोगों ने कभी एक-दूसरे के लिखने की शैली ठीक से पढ़ने या समझने की कोशिश नहीं की होगी। केवल अपने ही उत्तर देने के तरीके में उलझी रही होगी। जबकि तुम बहुत से लोगों के उत्तर देने के तरीकों को पढ़कर उनमें जो भिन्नताएं है उसे समझ सकती हो और अपने लिखने में जो कमी है उसे दूर कर सकती हो। एक अच्छी शैली में लय होती है और तथ्यों को क्रम दर क्रम स्पष्ट भाषा में लिखा जाता है। जब उत्तर मौलिक रूप से अच्छी शैली में लिखे जाते हैं तो वे एक तरह का नया सृजन करते हैं जो परीक्षक को अधिक अंक देने के लिए प्रेरित करते हैं।
Leave a Reply