Kmsraj51 की कलम से…..
♦ अपने पैशन को प्रोफेशन में कैसे बदलें…? ♦
अपने जुनून से एक कैरियर का निर्माण करें…।
or – Passion को Profession कैसे बनाएँ ?
अपने पैशन को प्रोफेशन में कैसे बदलें? वह काैन सा तरीका है जिससे आप अपने पैशन को प्रोफेशन में आसानी से बदल सके।
सबसे पहले तो यह समझ ले कि – What is Passion?
- अपने आपसे पूछें(Ask yourself) वह – काैन सा कार्य है जिसे करने से आप कभी बोर नही होते।
- जिस कार्य को करने के लिए आपको सैलरी न दी जाये तो भी आप – उस कार्य को करने के लिए तैयार है।
- बहुत ज्यादा थके हो तो भी आप – उस कार्य को करने के लिए तैयार है।
- बहुत ज्यादा नींद आ रही हो तो भी आप – उस कार्य को करने के लिए तैयार है।
- Sunday का दिन हो तो भी आप – उस कार्य को करने के लिए तैयार है।
- इसी को तो पैशन कहते है – यही तो आपका आंतरिक Passion है जो आपको सबकुछ देगा।
जरूर पढ़े: सफलता के लिए – ब्लूप्रिंट जरूर बनाये।
अर्थात: Right Career चुनने के लिए सबसे जरूरी है –
अपने आपसे केवल तीन प्रश्न करें:
- जो भी आप कार्य करना चाहते है – क्या उस कार्य को करने के लिए अगर आपको पैसा नही मिले, तो भी आप वो कार्य करने को तैयार है।?
- जो कार्य आप करना चाहते है – क्या उसको करते वक्त (समय/Time) आपकी Improvement (सुधार) हो रही है की नहीं हो रही है? अर्थात – क्या आपकी जिंदगी में Improvement Learning हो रही है की नहीं?
- जो कार्य आप करने वाले है – क्या उसका समाज में (समाज के लोगों का फायदा) कोई फायदा हो रहा है की नहीं हो रहा?
- तब अपने आप से एक और प्रश्न करें – क्या उस कार्य को करने के पैसे मिलेंगे की नहीं मिलेंगे?
अगर ऊपर के तीनो प्रश्नों – का उत्तर हा हैं तो – आपको जिंदगी में इतना पैसा मिलेगा की आप गिनते – गिनते थक जाओगें – आपका Income (आय/आमदनी) बढ़ता जायेगा।
जब आप अपने पैशन को अपना करियर बनाते है – तो आपका पैशन आपको अनलिमिटेड पैसा देगा।
जरूर पढ़े: उछलकर वापस आना।
याद रखें: प्यारे दोस्तों, _ जो भी आपका Unique Passion है उसमें Deep Knowledge, अर्थात, – Expert में भी Top Expert बनें। अपने उस एक Unique Passion पर पुरे मन से फोकस करके कार्य करें। उस कार्य में आप पूरी क्षमता से अपना – समय, पैसा, शक्ति (तन, मन, धन, समय) लगा दें, आपको Success जरूर मिलेंगी।
Naukri / नौकरी / Job: Gives You / नौकरी आपको देता है:
नौकरी मतलब – Comfort Zone, अर्थात –
- Nothing Time — समय नहीं है।
- No More Freedom — कोई स्वतंत्रता नहीं।
- Peace Nothing — कोई शांति नहीं।
- Nothing Joy — कोई खुशी नहीं।
- No Sufficient Money — कोई पर्याप्त पैसा नहीं।
जरूर पढ़े: अच्छी आदतें कैसे डालें।
Your Unique Passion Gives You / आपका यूनिक पैशन आपको देता है:
Unique Passion मतलब – Out of Comfort Zone, अर्थात –
- More Time — ज्यादा समय।
- Extra Freedom — ज़्यादा स्वतंत्रता।
- Unlimited Peace — असीमित शांति।
- Unlimited Happiness — असीम सुख (असीमित खुशी।)
- A lot of Money — असीमित धन (बहुत सारा पैसा।)
बहुत महत्वपूर्ण बात:
याद रखें – आपका 20 % ही वह मुख्य कार्य हैं, जो आपको 80 % रिजल्ट देगा, और बाकि के 80 % वह कार्य हैं जो आपको मात्र 20 % रिजल्ट देंगे। तो सबसे पहले आप उसी 20 % मुख्य कार्य पर फोकस करें, उसके बाद बाकि के बचे 80 % कार्य पर फोकस करें। आपको निश्चित सफलता मिलेंगी।
—————
अपने विचार Comments कर जरूर बताये, और हमेशा नए Post को अपने ईमेल पर पाने के लिए – ईमेल सब्सक्राइब करें।
Please share your comments.
आप सभी का प्रिय दोस्त
©KMSRAJ51
———– © Best of Luck ® ———–
Note:-
यदि आपके पास हिंदी या अंग्रेजी में कोई Article, Inspirational Story, Poetry या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है: kmsraj51@hotmail.com. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!!
“सफलता का सबसे बड़ा सूत्र”(KMSRAJ51)
Leave a Reply