Kmsraj51 की कलम से…..
♦ Build a career out of your Passion ♦
अपने जुनून से एक कैरियर का निर्माण करें…।
or – अपने पैशन को प्रोफेशन में कैसे बदलें…।
अपने पैशन को प्रोफेशन में कैसे बदलें? वह काैन सा तरीका है जिससे आप अपने पैशन को प्रोफेशन में आसानी से बदल सके।
सबसे पहले थो यह समझ ले कि – What is Passion?
- अपने आपसे पूछें(Ask yourself) वह – काैन सा कार्य है जिसे करने से आप कभी बोर नही होते।
- जिस कार्य को करने के लिए आपको सैलरी न दी जाये तो भी आप – उस कार्य को करने के लिए तैयार है।
- बहुत ज्यादा थके हो तो भी आप – उस कार्य को करने के लिए तैयार है।
- बहुत ज्यादा नींद आ रही हो तो भी आप – उस कार्य को करने के लिए तैयार है।
- Sunday का दिन हो तो भी आप – उस कार्य को करने के लिए तैयार है।
- इसी को तो पैशन कहते है – यही तो आपका आंतरिक Passion है जो आपको सबकुछ देगा।
जरूर पढ़े: सफलता के लिए – ब्लूप्रिंट जरूर बनाये।
अर्थात: Right Career चुनने के लिए सबसे जरूरी है –
अपने आपसे केवल तीन प्रश्न करें:
- जो भी आप कार्य करना चाहते है – क्या उस कार्य को करने के लिए अगर आपको पैसा नही मिले, तो भी आप वो कार्य करने को तैयार है।?
- जो कार्य आप करना चाहते है – क्या उसको करते वक्त (समय/Time) आपकी Improvement (सुधार) हो रही है की नहीं हो रही है? अर्थात – क्या आपकी जिंदगी में Improvement Learning हो रही है की नहीं?
- जो कार्य आप करने वाले है – क्या उसका समाज में (समाज के लोगों का फायदा) कोई फायदा हो रहा है की नहीं हो रहा?
- तब अपने आप से एक और प्रश्न करें – क्या उस कार्य को करने के पैसे मिलेंगे की नहीं मिलेंगे?
अगर ऊपर के तीनो प्रश्नों – का उत्तर हा हैं तो – आपको जिंदगी में इतना पैसा मिलेगा की आप गिनते – गिनते थक जाओगें – आपका Income (आय/आमदनी) बढ़ता जायेगा।
जब आप अपने पैशन को अपना करियर बनाते है – तो आपका पैशन आपको अनलिमिटेड पैसा देगा।
जरूर पढ़े: उछलकर वापस आना।
याद रखें: प्यारे दोस्तों, _ जो भी आपका Unique Passion है उसमें Deep Knowledge, अर्थात, – Expert में भी Top Expert बनें। अपने उस एक Unique Passion पर पुरे मन से फोकस करके कार्य करें। उस कार्य में आप पूरी क्षमता से अपना – समय, पैसा, शक्ति (तन, मन, धन, समय) लगा दें, आपको Success जरूर मिलेंगी।
Naukri / नौकरी / Job: Gives You / नौकरी आपको देता है:
नौकरी मतलब – Comfort Zone, अर्थात –
- No Time / समय नहीं है।
- No Freedom / कोई स्वतंत्रता नहीं।
- No Peace / कोई शांति नहीं।
- No Happiness / कोई खुशी नहीं।
- No Sufficient Money / कोई पर्याप्त पैसा नहीं।
जरूर पढ़े: अच्छी आदतें कैसे डालें।
Your Unique Passion Gives You / आपका यूनिक पैशन आपको देता है:
Unique Passion मतलब – Out of Comfort Zone, अर्थात –
- More Time / ज्यादा समय।
- More Freedom / ज़्यादा स्वतंत्रता।
- Unlimited Peace / असीमित शांति।
- Unlimited Happiness / असीम सुख (असीमित खुशी।)
- Unlimited Money / असीमित धन (बहुत सारा पैसा।)
बहुत महत्वपूर्ण बात:
याद रखें – आपका 20 % ही वह मुख्य कार्य हैं, जो आपको 80 % रिजल्ट देगा, और बाकि के 80 % वह कार्य हैं जो आपको मात्र 20 % रिजल्ट देंगे। तो सबसे पहले आप उसी 20 % मुख्य कार्य पर फोकस करें, उसके बाद बाकि के बचे 80 % कार्य पर फोकस करें। आपको निश्चित सफलता मिलेंगी।
अपने विचार Comments कर जरूर बताये, और हमेशा नए Post को अपने ईमेल पर पाने के लिए – ईमेल सब्सक्राइब करें।
आप सभी का प्रिय दोस्त
©KMSRAJ51
———– © Best of Luck ® ———–
Note:-
यदि आपके पास हिंदी या अंग्रेजी में कोई Article, Inspirational Story, Poetry या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है: kmsraj51@hotmail.com. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!!
“सफलता का सबसे बड़ा सूत्र”(KMSRAJ51)
Leave a Reply