Kmsraj51 की कलम से…..
अधूरी ज़िन्दगी महसूस होती है….. मुझे तेरी कमी महसूस होती है
अधूरी ज़िन्दगी महसूस होती है…..
मुझे तेरी कमी महसूस होती है…..
तुने मुझे देखा, मुझे सोचा, फिर तुम मुझे भूले
मुझे ये बात भी आज महसूस होती है…..
हमेशा साथ रहने की क़सम खाई थी कभी तुमने, (याद है )
क़सम तेरी आज kmsraj51 को,बड़ी महसूस होती है…..
बदन तेरा था, उसमें जान मेरी थी,
तुझे क्या ये कमी, कभी महसूस होती है…..
‘kmsraj51’ उसको बहुत दिन से नहीं देखा तुने
इन आँखों में नमी बस, मुझे आज महसूस होती है…..
Note::-
यदि आपके पास हिंदी या अंग्रेजी में कोई Article, Inspirational Story, Poetry या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है: kmsraj51@yahoo.in. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!!
Also mail me ID: cymtkmsraj51@hotmail.com (Fast reply)
सच्चें मन से अगर कुछ करने की ठान लाे, ताे आपकाे सभी काम में सफलता मिल जाती हैं।
जीवन में जाे भी काम कराें पुरे मन से कराें, ताे सफलता आपकाे जरूर मिलेगी।
-कृष्ण मोहन सिंह ५१
“अपने लक्ष्य को इतना महान बना दो, की व्यर्थ के लिए समय ही ना बचे” -Kmsraj51