Kmsraj51 की कलम से…..
♦ चिट्ठी या खत। ♦
इस इंटरनेट की दुनिया से, पाया हमने बहुत कुछ।
नई-नई दुनिया देखी, ज्ञान बढ़ाया बहुत कुछ।
जिज्ञासा मिटाई, जाना बहुत कुछ।
तो वहीं, मासूम गौरिया और चिट्ठियां॥
खोया भी हमने बहुत कुछ।
कभी पोस्ट कार्ड, कभी अन्तर्देशिये।
कभी सफेद लिफाफे वाली चिट्ठियाँ।
कहीं पे देती खुशखबरी, कहीं बांटती गम।
और कहीं बहनो ने भेजी राखियां॥
अगर कहीं डाकिये के पीछे, बच्चे मचाए शोर।
तो समझ लो परीक्षफल लेकर आयी चिट्ठियाँ।
जो भी हों, उन चिट्ठियों की अहमियत ही बहुत थी।
हर बार डाकिये से पूछना, हमारी आयी चिट्ठियाँ॥
वो चिठ्ठी का आना, सबको पढ़ के सुनाना।
कभी माँ का मामा, बुआ को चिठ्ठी लिखवाना।
कभी कोने से फ़टी, गमी का इशारा देती चिट्ठियाँ।
तो कहीं पीले चावल भेज कर, विवाह का संदेसा…
….. देती चिठियाँ॥
♦ भावना भारद्वाज ♦
♥⇔♥
अपने विचार Comments कर जरूर बताये, और हमेशा नए Post को अपने ईमेल पर पाने के लिए – ईमेल सब्सक्राइब करें।
Please share your comments.
आप सभी का प्रिय दोस्त
©KMSRAJ51
———– © Best of Luck ® ———–
Note:-
यदि आपके पास हिंदी या अंग्रेजी में कोई Article, Inspirational Story, Poetry या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है: kmsraj51@hotmail.com. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!!
“सफलता का सबसे बड़ा सूत्र”(KMSRAJ51)
Leave a Reply