Kmsraj51 की कलम से…..
♦ नशा एक अभिशाप। ♦
तंबाकू का नशा करेगा,
तेरा अनमोल जीवन तबाह।
तंबाकू से दुखी तेरा घर-परिवार,
अपनों के साथ अपनों का बैरी होगा।
तंबाकू से भूलेगा अच्छा आचरण,
तेरे जीवन को नरक बना देगा।
आदत इसकी बीमारियों को दावत,
यह कैंसर का कारक है।
परिवार से बिछड़ने का कारण,
जो ना छोड़ेगा इसे, मौत को बुलाएगा।
खुद का जीवन करेगा बर्बाद,
अपनों को भी ले बैठेगा तू।
जो तू चबाएगा इसे, ये तूझे चबाएगा,
धीरे – धीरे करेगा खत्म तुझे।
ये मीठा जहर है समझ लें मान लें तू ,
तू है इसका शिकारी।
अपनी नहीं अपने बच्चों की सोच,
तेरे सिवा उनका ना कोई सहारा।
तू तो उनकी खुशियों की चाबी,
कर दया खुद पर, तंबाकू को छोड़ दे।
♦ सीमा रंगा इन्द्रा जी – हरियाणा ♦
—————
- “श्रीमती सीमा रंगा इन्द्रा जी“ ने, बहुत ही सरल शब्दों में सुंदर तरीके से इस कविता के माध्यम से समझाने की कोशिश की है — कोई भी नशा कभी भी अच्छा नहीं होता। नशा सदैव ही जिंदगी बर्बाद करता है, नशे का आदि व्यक्ति नशे के लिए किसी भी हद तक जा सकता है और कुछ भी बुरा करने से डरता नहीं। नशा सदैव ही परिवार में कलह का कारण बनता है, नशे की वजह से परिवार बर्बाद हो रहे हैं। अगर आप भी किसी नशे के आदि हैं तो जितना जल्द हो सके नशा छोड़ दे।
—————
यह कविता (नशा एक अभिशाप।) “श्रीमती सीमा रंगा इन्द्रा जी“ की रचना है। KMSRAJ51.COM — के पाठकों के लिए। आपकी कवितायें व कहानी सरल शब्दो में दिल की गहराइयों तक उतर कर जीवन बदलने वाली होती है। मुझे पूर्ण विश्वास है आपकी कविताओं, कहानी और लेख से जनमानस का कल्याण होगा। आपकी लेखन क्रिया यूं ही चलती रहे।
आपका परिचय आप ही के शब्दों में:—
मेरा नाम सीमा रंगा इंद्रा है। मेरी शिक्षा बी एड, एम. हिंदी। व्यवसाय – लेखिका, प्रेरक वक्ता व कवयित्री। प्रकाशन – सतरंगी कविताएं, देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में कविताएं व लेख, दैनिक भास्कर, दैनिक भास्कर बाल पत्रिका, अमर उजाला, संडे रिपोर्टर, दिव्य शक्ति टाइम्स ऑफ़ डेजर्ट, कोल्डफीरर, प्रवासी संदेश, वूमेन एक्सप्रेस, इंदौर समाचार लोकांतर, वूमेन एक्सप्रेस सीमांत रक्षक युगपक्ष, रेड हैंडेड, मालवा हेराल्ड, टीम मंथन, उत्कर्ष मेल काव्य संगम पत्रिका, मातृत्व पत्रिका, कोलकाता से प्रकाशित दैनिक पत्रिका, सुभाषित पत्रिका शब्दों की आत्मा पत्रिका, अकोदिया सम्राट दिव्या पंचायत, खबर वाहिनी, समतावादी मासिक पत्रिका, सर्वण दर्पण पत्रिका, मेरी कलम पूजा पत्रिका, सुवासित पत्रिका, 249 कविता के लेखक कहानियां प्रकाशित देश के अलग-अलग समाचार पत्रों में समय-समय पर।
सम्मान पत्र -180 ऑनलाइन सम्मान पत्र, चार बार BSF से सम्मानित, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सोसायटी से सम्मानित, नेहरू युवा केंद्र बाड़मेर से सम्मानित, शुभम संस्थान और विश्वास सेवा संस्थान द्वारा सम्मानित, प्रज्ञा क्लासेस बाड़मेर द्वारा, आकाशवाणी से लगातार काव्य पाठ, सम्मानित, बीएसएफ में वेलफेयर के कार्यों को सुचारु रुप से चलाने हेतु सम्मानित। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, प्रेसिडेंट ग्लोबल चेकर अवार्ड।
अपने विचार Comments कर जरूर बताये, और हमेशा नए Post को अपने ईमेल पर पाने के लिए – ईमेल सब्सक्राइब करें – It’s Free !!
Please share your comments.
आप सभी का प्रिय दोस्त
©KMSRAJ51
———– © Best of Luck ®———–
Note:-
यदि आपके पास हिंदी या अंग्रेजी में कोई Article, Inspirational Story, Poetry या जानकारी है जो आप हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी ID है:kmsraj51@hotmail.comपसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!!
“सफलता का सबसे बड़ा सूत्र”(KMSRAJ51)
____ अपने विचार Comments कर जरूर बताएं! ____
Leave a Reply