=> ज्ञानी सिंह की जेल में राम लीला हो रही थी. सुबह हवलदार बेवकूफ सिंह परेशानी में ज्ञानी सिंह के पास गया और बोला- सर कल रात कैदियों ने जेल में रामलीला की थी.जेलर- तो इसमें इतने परेशान क्यों हो, यह तो बड़ी अच्छी बात है?
हवलदार- सर वह तो ठीक है लेकिन जो कैदी हनुमान बना था वह अब तक संजीवनी लेकर वापस नही आया है.!!
=> गणित की भाषाचिंटू अपनी मैडम से – मैम हिंदी के पीरियड में हिंदी वाली मैडम हिंदी में बात करती हैं और अंग्रेजी के पीरियड में अंग्रेजी में, तो क्या आपकी कोई भाषा नही हैं क्या?
मैडम- ज्यादा 1-2 का 4 मत कर जल्दी से मेरे सामने से 9-2-11 हो ले, नहीं तो 4-5 लगाउंगी तो 6 का 36 दिखने लगेगा. !!
=> मच्छर के बेटे की पहली उड़ान
एक मच्छर का बेटा आज अपनी पहली बार उड़ान पर गया और रात भर बाहर रहने के बाद सुबह लौटा तो उसके बाप ने उससे पूछा- कैसा रहा बेटा ?बेटा बोला – शानदार…………सभी लोग तालियाँ बजा-बजा कर मेरा स्वागत कर रहे थे….!!
=> आपका बेटा प्रधानमंत्री का बेटा है क्या ?
पिता (बेटे से)- तुम्हारा रिजल्ट कैसा रहा?
बेटा (पिता से)- जी वो प्रिंसीपल सर का बेटा फेल हो गया..
पिता- मैं तुम्हारा रिजल्ट पूछ रहा हूं?
बेटा – वो खान साहब का बेटा फेल हो गया..
पिता- लेकिन तुम्हारा रिजल्ट कैसा रहा?
बेटा – वो डॉक्टर साहब का बेटा फेल हो गया.
पिता (गुस्से से)- बेवकूफ मैं तुम्हारा रिजल्ट पूछ रहा हूं.
बेटा – तो आप कौन से प्रधानमंत्री हैं जो आपका बेटा पास हो जायेगा.!!
=> बाजा बजा दोसंता- पापा मुझे बाजा दिला दो.
पापा- नही, तुम सबको तंग करोगे.
संता- नही पापा, कसम से जब सब सो जाएंगे तभी मैं बजाऊंगा.!!
=> किताब और कैलेंडर का फर्कपत्नी- कितना अच्छा होता अगर मैं किताब होती..
पति- क्यों?
पत्नी- तब मैं हर समय तुम्हारी आंखों के सामने रहती..
पति- कितना अच्छा होता कि तुम कैलेंडर होती.
पत्नी- क्यों?
पति- मैं हर साल बदल लिया करता. !!
=> बूढ़ा जवान या जवान बूढ़ा90 साल के एक बूढे सज्जन की दस करोड़ की लाटरी लग गई. इतनी बड़ी खबर सुनकर कहीं दादाजी खुशी से मर न जाएं, यह सोचकर उनके घरवालों ने उन्हें तुरंत जानकारी नहीं दी. सबने तय किया कि पहले एक डॉक्टर को बुलवाया जाए फिर उसकी मौजूदगी में उन्हें यह समाचार दिया जाए ताकि दिल का दौरा पड़ने की हालत में वह स्थिति को संभाल सके.
शहर के जानेमाने दिल के डॉक्टर से संपर्क किया गया. डॉक्टर साहब ने घरवालों को आश्वस्त किया- आप लोग चिंता मत करें. दादाजी को यह समाचार मैं खुद दूंगा. उन्हें कुछ नहीं होगा, मेरी गारंटी है.
डॉक्टर साहब दादाजी के पास गए. कुछ देर इधर-उधर की बातें की फिर बोले- दादाजी, मैं आपको एक शुभ समाचार देना चाहता हूं. आपके नाम दस करोड़ की लाटरी निकली है.
दादाजी बोले- अच्छा! लेकिन मैं इस उमर में इतने पैसों का क्या करूंगा पर अब तूने यह खबर सुनाई है तो जा, आधी रकम मैंने तुझे दी.
डॉक्टर साहब धम से जमीन पर गिरे और उनके प्राण-पखेरू उड़ गए .!!
=> समोसे और आलू की लव स्टोरी
समोसा आलू से: जब मैं तेल में तला जाता हूं तो मैं तुम्हें अपने कवर में छुपा लेता हूं ताकि तुम जलो न.
आलू : जब लोग तुम्हें तलने के बाद गर्म-गर्म खाते हैं तो मैं अपनी गर्मी से उनका मुंह जला देती हूं ताकि वह तुम्हें आसानी से खा न सकें.
कहानी का भाव : भईया, लव स्टोरी पर मत जाओ, समोसा ठंडा करके खाओ.!!
=> शराबी और पुजारी में बड़ा कौन ?
एक बार एक शराबी पूरे नशे में टल्ली होकर जा रहा था. रास्ते में मंदिर के बाहर पुजारी को देख कर उससे पूछा: सबसे बड़ा कौन है ?
पुजारी: मंदिर बड़ा है सबसे.
शराबी: मंदिर कैसे बड़ा यह तो धरती पर खड़ा है?
पुजारी: अच्छा तो धरती बड़ी है.
शराबी: धरती कैसे बड़ी यह तो शेषनाग पर खड़ी है.
पुजारी: शेषनाग बड़े फिर.
शराबी: शेषनाग बड़ा तो शिव के गले में क्यों लिपटा है?
पुजारी: शिव बड़े.
शराबी: शिव बड़े हैं तो पर्वत पर क्यों खड़े हैं?
पुजारी: पर्वत बड़ा है फिर तो.
शराबी: अच्छा पर्वत बड़ा तो हनुमान की ऊंगली पर क्यों खड़ा?
पुजारी: अरे मेरे बाप तू बता कौन बड़ा !
शराबी: इस दुनिया में बड़ा वो जो पूरी बोतल(शराब की) पीने के बाद भी अपने पांव पर खड़ा.!!
=> औरतों को कहां काम नहीं करना चाहिए
अध्यापिका (छात्र से)- वो कौन सा डिपार्टमेंट है जिसमें औरतें काम नहीं कर सकतीं?
छात्र (अध्यापिका से)- फायर ब्रिगेड.
अध्यापिका- क्यों?
छात्र- क्योंकि औरतों का काम आग लगाना है बुझाना नहीं.!!
=> शेर की बहन को किसी ने छेंड़ दियाएक दिन जंगल में एक चूहा बड़ी तेजी से भाग रहा था.
बिल्ली – इतनी तेजी से क्यूँ भाग रहे हो ?
चूहा – किसी ने शेर की बहन को छेड़ दिया है और मेरा नाम लगा रहा है …. !!!
=> नींद में चलने की बीमारीप्रेमी- ‘प्रिये, आज मुझे नींद में चलने की बीमारी के कारण भारी शर्मिंदगी उठानी पड़ी.’
प्रेमिका- ‘क्यों? क्या हुआ.’
प्रेमी- ‘रात को मैं नींद में चलते-चलते जुहू तट पर पहुंच गया और सुबह जब लोगों ने जगाया तो मुझे बड़ी शर्म आई.’
प्रेमिका- ‘तो क्या हुआ. तुम नाइट सूट तो पहने ही होगे ना.’
प्रेमी- ‘तुम्हें पता नहीं कि मुझे सोते समय कपड़े पहनने की आदत नहीं है.!!!!!
Note::-
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story, Poetry या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है::- kmsraj51@yahoo.in . पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!!
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ :-KMSRAJ51 ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
Leave a Reply