Kmsraj51 की कलम से…..
ϒ अच्छी आदतें कैसे डालें। ϒ
good habits…
नज़रिया और कुछ नहीं, विचार की आदत है। चाहे वे अच्छी हाें या बुरी, आदत डालने की प्रक्रिया समान रहती है। सफल हाेने की आदत डालना भी उतना ही आसान है, जितना कि असफल हाेने की आदत डालना।
आदतें सहज प्रवृत्ति की तरह जन्मजात नहीं हाेती; वे सीखे गए कार्य या प्रतिक्रियाएँ हाेती हैं। वे अकारण उत्पन्न नहीं हाेती हैं; उनका काेई न काेई कारण हाेता है। एक बार जब किसी आदत के मूल कारण का पता चल जाता है, ताे उसे स्वीकार या अस्वीकार करना आपकी शक्ति में हाेता है। अधिकतर लाेग अपनी आदताें काे खुद पर नियंत्रण करने की अनुमति दे देते हैं। अगर वे आदतें बुरी हाें, ताे उनके नज़रियाें पर नकारात्मक असर डालती हैं।
बुरी आदतों को अच्छी आदत में बदलने के तरीके:
How to change bad habits into good habits:
क़दम # १ : अपनी बुरी आदतों की सूची बनाएँ।
क़दम # २ : मूल कारण क्या था?
क़दम # ३ : सहायक कारण काैन से थे?
क़दम # ४ : बुरी आदत की जगह लेने वाली एक सकारात्मक अच्छी आदत तय करें।
क़दम # ५ : अच्छी आदत, उसके लाभाें और परिणामाें के बारे में साेचें।
क़दम # ६ : इस आदत काे डालने के लिए कार्य करें।
क़दम # ७ : इस आदत काे बलवान करने के लिए इस पर प्रतिदिन काम करें।
क़दम # ८ : अपनी अच्छी आदत के एक लाभ पर ग़ाैर करके खुद काे पुरस्कार दें।
अपनी साेचने की नज़रिया काे बदले:
अपनी साेचने की शब्दावली बदलकर यह प्रक्रिया शुरु कर दें:
∇ इन शब्दाें काे पूरी तरह से मिटा दें: ∇ इन शब्दाें काे अपनी शब्दावली का हिस्सा बनाएँ:
- मैं नहीं कर सकता 1. मैं कर सकता हूँ
- काश 2. मैं करूँगा
- शंका 3. सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद
- मुझे नहीं लगता 4. मैं जानता हूँ
- मेरे पास समय नहीं है 5. मैं समय निकाल लूँगा
- शायद 6. पक्का
- मुझे डर है 7. मुझे विश्वास है
- मैं यकीन नहीं करता 8. मुझे यकीन है
- (कम करें) मैं 9. (बढ़ावा दें) आप
- यह असंभव है 10. सभी चीज़े संभव हैं
बदलने की इच्छा रखें:
बदलने की इच्छा आपके नज़रिये के परिवर्तन की सफलता काे जितना तय करेगी, उतना काेई दूसरा चयन नहीं करेगा। जब सब कुछ असफल हाे जाता है, तब भी सिर्फ इच्छा आपकाे सही दिशा में बनाए रख सकती है। कई लाेग खुद काे बेहतर बनाने के लिए अजेय दिखने वाली बाधाओं काे पार कर चुके हैं, जब उन्हे यह अहसास हुआ कि परिवर्तन संभव है, बशर्ते वे इसे शिद्दत से चाहें। मैं इसका एक उदाहरण देना चाहूँगा।
- एक दिन एक मेंढक उछलते हुए एक देहाती सड़क पर बने बहुत बड़े गड्ढे में पहुँच गया। कूदकर बाहर निकलने की उसकी सारी काेशिशें बेकार गईं। जल्द ही एक ख़रगाेश गड्ढे में फँसे मेंढक के पास आया और उसने उसे बाहर निकालने का प्रयास किया। वह भी नाकाम हाे गया। जंगल के कई जानवराें ने बेचारे मेंढक काे बाहर निकालने के तीन-चार साहसिक प्रयास किए़, लेकिन आख़िरकार उन्हाेंने काेशिश छाेड़ दी। उन्हाेंने कहा, “हम अब लाैटकर जाते हैं और तुम्हारे लिए कुछ भाेजन ले आते हैं। ऐसा लगता है कि तुम कुछ समय तक यहीं रहने वाले हाे।” बहरहाल, जब वे भाेजन लेने जा रहे थे, तभी कुछ समय बाद उन्हाेंने मेंढक के अपने पीछे फुदकने की आवाज सुनी। उन्हें इस पर यकीन नहीं हुआ। उन्हाेंने अचरज से कहा, “हमने ताे साेचा था कि तुम बाहर नहीं निकल सकते!” मेंढक ने जवाब दिया, “ओह, मैं नहीं निकल सकता था। लेकिन देखाे, एक बड़ा सा ट्रक बिलकुल मेरी ही ओर चला आ रहा था और मुझे निकलना ही पड़ा।”
- परिवर्तन की चुनाैती के प्रेम में पड़ें और परिवर्तन की इच्छा काे बढ़ते हुए देखें।
- जब हमें “जीवन के गड्ढाें से बाहर निकलना ही हाेता है,” तभी हम बदलते हैं।
- हम सभी अपनी आदतों की वजह से अपनी ज़िंदगी में खुशियाँ पा सकते हैं या फिर मुश्किल में भी पड़ सकते हैं।
Source : Book – Attitude 101 – जॉन सी॰ मैक्सवेल
मेरे प्यारे दोस्तों यह Inspirational Article मैंने “जॉन सी॰ मैक्सवेल” की Book “Attitude 101″ से ली हैं। नज़रिये काे बदलने के बारे में और ज्यादा जानकारी चाहते है, ताे My all time favorite – Book “Attitude 101″ जरूर पढ़े। वैसे मैं समय-समय पर आप सभी के लिए “नज़रिये काे बदलने” से संबंधित Article लेकर आता रहुँगा।
- हम सभी अपनी आदतों की वजह से अपनी ज़िंदगी में खुशियाँ पा सकते हैं या फिर मुश्किल में भी पड़ सकते हैं। -KMSRAj51
♥⇔♥
अपने विचार Comments कर जरूर बताये, और हमेशा नए Post को अपने ईमेल पर पाने के लिए – ईमेल सब्सक्राइब करें।
Please share your comments.
आप सभी का प्रिय दोस्त
©KMSRAJ51
———– © Best of Luck ® ———–
Note:-
यदि आपके पास हिंदी या अंग्रेजी में कोई Article, Inspirational Story, Poetry या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है: kmsraj51@hotmail.com. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!!
“सफलता का सबसे बड़ा सूत्र”(KMSRAJ51)
कदम नंबर 4 काफी प्रभावी हैं, कोई सकारात्मक आदत तय करने से, बुरी आदत को छोड़ने में आसानी रहती हैं. मैंने ये भी कहीं पढ़ा था, की 43 दिन किसी चीज को लगातार किया जाये तो वह आदत बन जाती हैं. आशा करती हूँ ये तरीके मेरे काम को आसान बनाएंगे.
Thanks Seema Ji and always welcomes for your comments.
SEEMA AHUJA
GOOD PLANNING FOR MAKING A GOOD HABIT TO RISE EARLY.
THANKS
Thanks Seema Ji… and always most welcome at Kmsraj51.com…