Kmsraj51 की कलम से…..
Intelligent Businessman | बुद्धिमान व्यापारी।
एक व्यापारी था, बहुत ही बुद्धिमान और बहूत ही धनवान, उसका करोड़ो का कारोबार था, उसके शहर में आए दिन कोई न कोई चोरी होती रहती थी।
मगर चोर कभी भी पकड़ा नहीं गया, क्योंकि वो हर बार चकमा देकर भाग जाता था।
उस व्यापारी ने अपने बारे में ये अफवाह फैला रखी थी की रात को उसे कुछ दिखाई नहीं देता क्योंकि उसे रतौंधी नामक बीमारी है, उधर जब चोरों को ये पता चला की उसे रतौंधी नामक बीमारी है, तो उन चोरों ने व्यापारी के घर चोरी करने की योजना बनाई, अभी तक चोर उसके घर पर चोरी करने में सफल नही हो सके थे।
एक रात जब चोर उस व्यापारी के घर चोरी करने पहुंचे तो व्यापारी की आँख खुल गई।
और उसने चोर को देख लिया पर सोचा चोर के पास कोई हथियार भी हो सकता है, फिर उसने एक चाल सोची, और वो अपने पास सो रही अपनी पत्नी से जोर से बोला सुनती हो अभी-अभी मैने एक सुंदर सपना देखा है, पत्नी ने पूछा क्या देखा है?
सुबह होते ही कच्चे रेशम के दाम दोगुने होने वाले है, अपने घर तो ढेर सारा रेशम का धागा है न? हाँ है तो मगर रात को क्या करना है? पत्नी ने पूछा, पत्नी को नही पता था की घर में चोर घुसा हुआ है, पति ने इशारे से बताया की चोर खम्बे के पीछे छुपा हुआ है, अगर मुझे रतौंधी नहीं होती तो इसी वक्त सारा धागा नाप कर देखता की आखिर कितना मुनाफा सूरज निकलते ही हो जाएगा।
रहने भी दो पत्नी बोली सुबह ही नाप कर देख लेना।
पति बोला क्या मुझे अपने ही घर में नही पता चलेगा की कौन सी चीज कहा है आओ उठ कर नापे की रेशम कितना है बस खम्बे के चारों और लपेट – लपेट कर अंदाजा लगा लूँगा की धागा कितना है।
ठीक है मैं तो सो रही हु आप ही नाप लो, उसकी पत्नी ने कहा और सोने का नाटक करने लगी, इधर व्यापारी ने अन्धे पन का नाटक करते हुए रेशम को खम्बे के चारों और लपेटना शुरू कर दिया।
इस तरह वो खम्बे के पास से कई बार गुजरा जंहा चोर खम्बे से सटकर खड़ा था, व्यापारी बार – बार ये ही दिखा रहा था की उसे कुछ नहीं दिख रहा इस तरह उसने खंभे के कई चक्कर लगाए और चोर के लिए अब हिलना भी मुश्किल हो गया।
चोर ने ये सोचा था की रेशम के धागों को तोडकर वो एक दम से भाग निकलेगा, मगर उन कोमल धागों ने मिलकर इतना मजबूत रूप धारण कर लिया की वो उनमें बंध कर ही रह गया।
इसके बाद व्यापारी ने पुलिस को फोन कर दिया और चोर को उनके हवाले कर दिया, चोर ने ये जान लिया की कच्चे धागे जुडकर जब एक हो जाते है तो वो भी मजबूत हो जाते है, अर्थात एकता की ताकत सबसे मजबूत है।
निष्कर्ष / कहानी से शिक्षा —
हमेशा बुद्धि से काम लेना चाहिए, एकता की ताकत सबसे मजबूत है इसलिए हममें एकता होनी चाहिए।
—————
अपने विचार Comments कर जरूर बताये, और हमेशा नए Post को अपने ईमेल पर पाने के लिए – ईमेल सब्सक्राइब करें – It’s Free !!
Please share your comments.
आप सभी का प्रिय दोस्त
©KMSRAJ51
———– © Best of Luck ®———–
Note:-
यदि आपके पास हिंदी या अंग्रेजी में कोई Article, Inspirational Story, Poetry, Quotes, Shayari etc. या जानकारी है जो आप हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी ID है: kmsraj51@hotmail.com पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!!
“सफलता का सबसे बड़ा सूत्र”(KMSRAJ51)
____ अपने विचार Comments कर जरूर बताएं ____
Leave a Reply