⇒ परीक्षा का टाइम टेबल लिए…
घर में”नसीहतों” की बढ़ोतरी चल रही है
परीक्षा का टाइम टेबल लिए फरवरी चल रही है
रोज डे ,चाकलेट डे, हग डे, टेडी-डे का सप्ताह
कौन से गोला के लोगन की बात चल रही है ।
महज़ अठाइस दिनों की नन्ही फरवरी,
परीक्षा के “सुनामी” की उलटी गिनती चल रही है
हीर रांझों की मगर सुर्ख़ फरवरी चल रही है…..
स्कूल,कालेज़ कैम्पस में वीरान रूखी बयार ,
पत्ते उड़ाती “परीक्षायाना-हवा” चल रही है।
एक्सट्रा-क्लास, प्रेक्टिकल , इम्पॉर्टेन्ट नोट्स
ताबूत में आखरी कील की तैयारी रही है ।
सुना है हीर रांझों की सुर्ख़ फरवरी चल रही है ,….
सर पे हाथ फेर पापा जज्बाती होते
“गया वक़्त न लौटकर आएगा पढ़ लो ।”
मम्मी के लेक्चर का इमोशनल अत्याचार
और डरावने सपनों से नानी मर रही है ।
सुना है हीर रांझों की फरवरी चल रही है….
हर सब्जेक्ट की तैयारी को खुद से बनाया
टाइट शेड्यूल का लल्लन टॉप “टाइम टेबल”
चक्रव्यूह में फँसे अभिमन्युओ की
“सिलेबस” घोटने “नीलकंठी” तपस्या चल रही है ।
हीर रांझों की “इश्कियाना” फरवरी चल रही है…….
रोज़ाना स्टडी का रामबाण “टाइम टेबल”
हाथ से निकले हाथी की पूछ फिसल रही है
कौन कहता रोमांटिक है ये फरवरी
सबकी “नोट्स” फोटोकॉपी कराते कट रही है ।
हीर रांझों की सुर्ख़ फरवरी चल रही है……😂
☆ सभी परिश्रमी छात्रों को परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं।
Post By: Madhu -writer at film writer’s association Mumbai
Leave a Reply