Kmsraj51 की कलम से…..
ϒ जानते तो बहुत है…। ϒ
हम जानते तो बहुत कुछ है लेकिन मायने यह रखता है की हम मानते कितना है और अपने जीवन में utilize(उपयोग) – कितना करते है। जो हम सब जानते है उसे अगर अपने जीवन में उपयोग नही करते तो फिर जानने का क्या फायदा – जरा गंभीरता से सोचे(Think seriously).
जब भी कोई कुछ बताता है – उसकी पूरी बात सुनते भी नहीं बीच में ही टोक देते है -‘मुझे पता है”, भाई जब तुझे पता ही है तो फिर उस ज्ञान या जानकारी को अपने जीवन में उपयोग क्यों नही करते। इंसान जानने को तो बहुत कुछ जानता है – लेकिन जानना तब तक फायदेमंद नही होगा जब तक आप उसे अपने जीवन में उपयोग नही करते। सिर्फ जानने मात्र से कुछ नहीं होगा – उपयोग करना जरूरी है।
Stop Living In The Past, Spend Time In Future.
“अतीत में रहना बंद करो, भविष्य में समय व्यतीत करें।”
Out of your comfort zone
अगर आप वाकई में अपने जीवन में सफल होना चाहते है तो – अपने Comfort zone से बाहर निकल कर, सही track पर चलना start कर दे, अर्थात: आपके पास जो भी है, जितना भी है उसी से शुरूआत कर दे। आपके सोच में सिर्फ व सिर्फ आपका लक्ष्य ही हो।
एक बात सदैव ही याद रखे … आपके दिमाग में असीमित शक्तियां निहित है – बस जरूरत है इन शक्तियों को जागृत कर उसे उचित तरीके से उपयोग करने की। आपके सोच से भी कही अत्यधिक। आपको वह सब कुछ मिलेगा जो आपके सोच से भी ऊपर है, लेकिन यह तब होगा – जब आप अपने माइंड की शक्तियों को उपयोग करना शुरू करेंगे। दिमाग में ‘अनन्त शक्तियां’ (infinitive powers) भरी है, लेकिन सभी की Problem – क्या है इन शक्तियों को उपयोग नहीं करते। जब तक आप इन शक्तियों का उपयोग नहीं करेंगे – तब तक आप सफल नहीं होंगे। चाहे जितने भी हाथ-पैर मार ले आप, वही के वही रह जायेंगे।
♥ उछलकर वापस आना।….. जरूर पढ़े।
अब यह कहना छोड़ दे मुझे पता है – अब जो सही पता है उसे अपने जीवन में उपयोग करना शुरू कर दे। जीवन के खेल में हारता वही है – जो खेल छोड़ कर भाग जाता है, आप तब तक नहीं हारते जब तक की आप खुद मैदान छोड़कर भागते नहीं। जो भी कार्य शुरू करे सोच समझकर करें, और एक बार जो कार्य शुरू करे उसे पूरा करने तक न रुके। आप जरूर सफल होंगे।
इस संसार में आज तक ऐसा कोई भी नहीं हुआ जो – अपने माइंड की शक्तियों का उपयोग किये बगैर सफल हुआ हो। अब समय आ गया है की … ‘मैं जानता हु … मैं जानता हु,’ का रट लगाना बंद करें। अच्छे कार्यों को करने में देर न करें – तुरंत शुरू कर दे, और तब तक न रुके जब तक उस कार्य को पूर्ण न कर दे। आप अच्छे कार्य के लिए एक कदम आगे तो बढ़ाये ….. प्रकृति के पांचो तत्व आपकी मदद करने लगेंगी, आपके रास्ते खुद ब खुद बनते चले जायेंगे: जो आपको आपके लक्ष्य तक पहुचाएंगे।
अपने विचार Comments कर जरूर बताये, और हमेशा नए Post को अपने ईमेल पर पाने के लिए – ईमेल सब्सक्राइब करें।
SUBSCRIBE TO KMSRAJ51 VIA EMAIL
सब्सक्राइब करें और पाएं अपडेट सीधे अपने इनबॉक्स में।
Please Share your comments.
कृपया Comments के माध्यम से अपने विचार जरूर बताये।
आप सभी का प्रिय दोस्त
Krishna Mohan Singh(KMS)
Editor in Chief, Founder & CEO
of,, https://kmsraj51.com/
———– © Best of Luck ® ———–
Note:-
यदि आपके पास हिंदी या अंग्रेजी में कोई Article, Inspirational Story, Poetry या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है: kmsraj51@hotmail.com. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!!
“सफलता का सबसे बड़ा सूत्र”(KMSRAJ51)
In English
Leave a Reply