सभी पक्षियों की सुबह की उड़ान कुछ अलग तरह से होती है और शाम की कुछ अलग ढंग से. इन सबमें अलग-अलग तरह के सुख का आभास होता है. यह मौसम और जलवायु में बदलाव के कारण होता है. भूगोल ऐसी ही चीजों के बारे में बतलाता है कि कहां पर किस तरह का मौसम होगा. वहां किस तरह की मिट्टी होगी, किस रूप रंग के लोग होंगे, कैसे पेड़ पौधे होंगे और कैसे खनिज पदार्थ आदि. जब तुम मौसम, पेड़-पौधों, खनिज, मिट्टी एवं व्यक्ति को अच्छी तरह से समझ लेती हो तो भूगोल भी आसानी से समझने लगोगी. इस भूगोल से ही सारे ज्ञान, विज्ञान एवं कला का जन्म हुआ अत: कम जरूरी लगने वाला विषय होते हुए भी भूगोल अत्यंत आवश्यक विषय है. इस विषय का समुचित ज्ञान रखे बिना हमारा ज्ञान अधूरा ही रहेगा.
Leave a Reply