Kmsraj51 की कलम से…..
♦ ईश्वर। ♦
जीवन तुमने दिया है प्रभु,
गिरेंगे तो संभालो तुम्हीं।
पथ अगर भटक जाए कोई,
तो सही डगर दिखायो तुम्हीं।
नेक राह पर काटे उगाए कोई,
उसको गलत सही बताओगे तुम्हीं।
आपने दिया जीवन मानव का,
इसको मावन सेवा में लगाने का।
मार्गदर्शन भी कराओगे तुम्हीं,
किस पथ किस रूप में मदद मांगे।
कोई हो संदेह तो दूर करोगे तुम्हीं,
कोई दुख दर्द में हों प्रभु।
उसको देना अपनी दया,
आप ही करुणा बरसाने वाले।
जीवन भी हमारा आपके लिए,
जो चाहे वो बना दो हमें।
हम बहती नदिया के किनारे,
जहाँ देगे आप ही सहारा।
आप ही दुनियां के रखवाले,
सबको एक नजर से देखने वाले।
आप ही दुनियां के पालनहार,
दुख और कष्ट से उबारने वाले।
चरणों मे कोटि कोटि वंदन,
सब प्रभु की महिमा गाते है।
♦ पूनम गुप्ता जी – भोपाल, मध्य प्रदेश ♦
—————
- “पूनम गुप्ता जी“ ने, बहुत ही सरल शब्दों में सुंदर तरीके से इस कविता के माध्यम से समझाने की कोशिश की है — यह जीवन प्रभु का दिया हुआ है, हे प्रभु जब भी हम गिरेंगे तो संभालो तुम्हीं। जीवन में कभी अगर पथ भटक जाए कोई, तो सही मार्ग दिखायो तुम्हीं। सत्य व अच्छे के साथ अगर कोई बुरा करे तो, उसका फल उन्हें देना तुम्हीं। आपने दिया है जीवन मानव तन का, इसको मावन सेवा में ही लगाना है। हे प्रभु जीवन के हर मोड़ पर चाहे सुख हो या दुख दर्द, सदैव मार्गदर्शन करते रहना तुम्हीं। आप ही करुणा बरसाने वाले, करुणा के सागर, ये जीवन भी हमारा आपके लिए जो चाहे वो बना दो हमें। इस संसार रूपी बहती नदिया के किनारे हम, जहाँ देगे आप ही सहारा प्रभु। आप ही दुनियां के रखवाले है, सबको एक नजर से देखने वाले है। आप ही इस दुनियां के पालनहार हो प्रभु, सदैव ही दुख और कष्ट से उबारने वाले। हे प्रभु आपके चरणों मे कोटि कोटि वंदन।
—————
यह कविता (ईश्वर।) “पूनम गुप्ता जी” की रचना है। KMSRAJ51.COM — के पाठकों के लिए। आपकी कवितायें सरल शब्दो में दिल की गहराइयों तक उतर कर जीवन बदलने वाली होती है। मुझे पूर्ण विश्वास है आपकी कविताओं और लेख से जनमानस का कल्याण होगा। आपकी लेखन क्रिया यूं ही चलती रहे।
अपने विचार Comments कर जरूर बताये, और हमेशा नए Post को अपने ईमेल पर पाने के लिए – ईमेल सब्सक्राइब करें – It’s Free !!
Please share your comments.
आप सभी का प्रिय दोस्त
©KMSRAJ51
———– © Best of Luck ® ———–
Note:-
यदि आपके पास हिंदी या अंग्रेजी में कोई Article, Inspirational Story, Poetry या जानकारी है जो आप हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी ID है: kmsraj51@hotmail.com पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!!
“सफलता का सबसे बड़ा सूत्र”(KMSRAJ51)
Leave a Reply