Kmsraj51 की कलम से…..
♦ संकल्प की शक्ति। ♦
बिना संकल्प के सफलता नहीं मिलती। यदि आपने किसी लक्ष्य को पाने का निश्चय कर लिया, तो उस तक पहुंचने से आपको कोई ताकत नहीं रोक सकती। पर इसके लिए लगन व परिश्रम जरूरी है। संकल्प की शक्ति कैसे जुटाए …..
संकल्प शक्ति के सहारे हम जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफलता पा सकते हैं। आज यदि हम महान साहित्यकारों, वैज्ञानिकों, आविष्कारों, कलाकारों, राजनेताओं आदि की जीवनियां पढ़ें, तो पाएंगे की वे बचपन में बड़ी साधारण प्रतिभा वाले थे। लेकिन जैसे – जैसे वे बड़े हुए, उनके मन में कुछ करने की इच्छा, धीरे – धीरे संकल्पशीलता में बदलती गई और वे दुनिया की महान हस्तियों में गिने गए।
जो व्यक्ति संकल्प करता हैं, वह उसे पूरा करने के लिए अपने अंदर की समस्त ऊर्जा जागृत करता है।
संकल्प को यदि हम यूं ही ले लें कि मैं सौ मीटर कि दौड़ में प्रथम आने का संकल्प लेता हूं और इसके लिए हल्का – फुल्का अभ्यास मात्र करते रहें, तो हमें कभी सफलता न मिलेगी।
♦ जरूर पढ़े ⇒ दृढ़ता से अपने पैशन को पूरा करें।
- एकाग्रता, लगन व परिश्रम
लोग अक्सर यही करते हैं कि संकल्प को पूरा करने के लिए उनमें जिस लगन, अध्यवसाय और ऊर्जा को जागृत करने की आवश्यकता होती है – उसे पूरा नहीं करते और असफल हो जाने पर कहते हैं कि संकल्प कि बात बेकार है।
लेकिन ऐसा करना गलती पर पर्दा डालना, आत्मविश्लेषण न करना और कमियों से मुंह मोड़ना है। आप मकान खरीदना चाहते हैं, तो अपनी शक्ति भर समस्त साधनों की पड़ताल करते हैं और किसी न किसी तरह रास्ता निकालकर मकान खरीदने की सामर्थ्य या यों कहीए कि आवश्यक धन जुटा लेते हैं।
ऐसे ही हर क्षेत्र में किसी लक्ष्य या वस्तु पाने के लिए जब हम अपनी ऊर्जा का प्रयोग करते हैं, तो हमें सफलता अवश्य मिलती है। अब इस प्रयास और प्रयोग की शैलिया भिन्न – भिन्न हो सकती हैं। आई ए यस की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्रों की सफलता का राज अलग – अलग हो सकता है।
पढ़ाई करने की अपनी – अपनी शैली और विधियां हो सकती हैं, किन्तु यह नहीं हो सकता कि बिना पढ़ाई किए ही कोई परीक्षा में उत्तीर्ण हो गया हो।
हम अपनी एकाग्रता, लगन परिश्रम और ऊर्जा के उपयोग की विविध शैलियां तो अपना सकते हैं – किन्तु इनकी उपेक्षा नहीं कर सकते।
नोट: यह आर्टिकल हमने – “अगर ठान लीजिए” नामक पुस्तक से लिया हैं। संकल्प शक्ति के बारे और अधिक जानने के लिए जरूर पढ़े – हरिकृष्ण देवसरे जी द्वारा लिखित “अगर ठान लीजिए” किताब।
♥⇔♥
अपने विचार Comments कर जरूर बताये, और हमेशा नए Post को अपने ईमेल पर पाने के लिए – ईमेल सब्सक्राइब करें।
Please share your comments.
आप सभी का प्रिय दोस्त
©KMSRAJ51
———– © Best of Luck ® ———–
Note:-
यदि आपके पास हिंदी या अंग्रेजी में कोई Article, Inspirational Story, Poetry या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है: kmsraj51@hotmail.com. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!!
“सफलता का सबसे बड़ा सूत्र”(KMSRAJ51)
Leave a Reply