Kmsraj51 की कलम से…..
What are the qualities of a true friend? | सच्चे दोस्त में कौन से गुण होते हैं।
मित्रता का महत्व…
इस संसार में सच्ची दोस्ती का रिश्ता सबसे सुंदर व शानदार रिश्ता हाेता हैं। क्योंकि दोस्ती का रिश्ता ही इकलाैता ऐसा रिश्ता है, जिसे हर मानव स्वयं बनाता हैं। बाकी सारे रिश्ते ताे जन्म के साथ ही बन जाते हैं।
- दोस्ती उन से करें जाे दिल व दिमाग से सचित्र व पवित्र हाे।
- एक सच्चा दोस्त कभी भी गलत रास्ता नहीं दिखाता।
- एक सच्चा दोस्त सदैव ही आपकाे आपकी गलतीयाें से अवगत करवाता हैं।
- सच्ची दोस्ती में अमीरी व गरीबी की कोई जगह नहीं हाेती।
- एक सच्चा दोस्त सदैव ही बिना किसी डर के आपकाे, आपके बुरी आदताें से अवगत करवाता हैं।
- एक सच्चा दोस्त भले ही आपसे शारिरीक रूप से क्यों न दुर हाे, लेकिन सदैव ही आपकाे करीब हाेने का एहसास करायेगा।
- एक सच्चा दोस्त सदैव ही आपसे बुरी आदताें काे छुड़वाने के लिए प्रयासरत रहता हैं।
- एक सच्चा दोस्त ही बिना किसी डर के आपके बुरे कर्माें से भी अवगत करवाता हैं।
- एक सच्चा दोस्त ही अच्छें से अच्छें व बुरें से बुरें दिनाें में भी सदैव ही आपके साथ रहता हैं।
- ५० दोस्त की जगह एक सच्चा दोस्त ही बनाना अच्छा हैं।
- एक सच्चा दोस्त सदैव ही आपको मानसिक रूप से मजबूत बनाएगा।
सच्ची दोस्ती के बारे में कहने काे ताे बहुत कुछ हैं। सच्ची दोस्ती के बारे में अगर सही मायने में लिखने बैठें ताे “दुनिया के सबसे बड़े पुस्तक” की रचना हाे जाऐ।
१००० दोस्त बनाने से अच्छा है की दिल व दिमाग से सचित्र व पवित्र १ ही सच्चा दोस्त अच्छा हैं।~Kmsraj51
* मेरे सभी प्रिय पाठकों आप सभी को मित्रता दिवस की शुभकामनाएँ॥
अपने विचार Comments कर जरूर बताये, और हमेशा नए Post को अपने ईमेल पर पाने के लिए – ईमेल सब्सक्राइब करें – It’s Free !!
Please share your comments.
आप सभी का प्रिय दोस्त
©KMSRAJ51
———– © Best of Luck ®———–
Note:-
यदि आपके पास हिंदी या अंग्रेजी में कोई Article, Inspirational Story, Poetry, Quotes, Shayari etc. या जानकारी है जो आप हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी ID है: kmsraj51@hotmail.com पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!!
“सफलता का सबसे बड़ा सूत्र”(KMSRAJ51)
____ अपने विचार Comments कर जरूर बताएं ____