Kmsraj51 की कलम से…..
ϒ जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते। ϒ
• जब टूटने लगे हौसला तो बस यह याद रखना बिना मेहनत के तख़्तों ताज नही होते।
ढूंढ लेना अंधेरों में अपनी मंजिल।
जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते॥
• कभी-कभी अपने आत्मसम्मान के लिये, कुछ रिश्तों से दूर ही रहना चाहिए।
उसे निभा कर क्या फायदा, जिधर कोई आपकी इज्जत तक ना करे॥
• छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता।
टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता॥
• बहते आँसुओं की ज़ुबान नहीं होती।
लफ़्ज़ों में मोहब्बत बयां नही होती॥
प्यार करे जो तुमसे क़दर करना उसकी।
क्योंकि किस्मत हर किसी पर मेहरबां नहीं होती॥
• पैसे से कभी सुख ख़रीदा नहीं जाता।
और दुःख का कोई खरीदार नहीं होता॥
• सीख जाओ वक्त पर किसी की चाहत की क़दर करना।
वर्ना कोई थक ना जाये तुम्हें एहसास दिलाते-दिलाते॥
• जिंदगी एक एहसास है, जिंदगी तो तेरे पास है।
जो मिल गया वही अपना है, जो नहीं मिला वो सपना है।
मत गिनो जिंदगी के पल को जियो जिंदगी के हर पल को॥
• कोई भी समस्या में, कोई भी दुख में।
सिर्फ ईश्वर और समय सबसे महान चिकित्सक है॥
• इंसान जिंदगी में हमेशा दो चीज़ो से हारता है, पहला वक़्त और दूसरा प्यार।
वक्त किसी का नहीं होता और प्यार हर किसी से नही होता॥
• कौन किसको दिल में जगह देता है, पेड़ भी सूखे पत्ते को गिरा देता है।
वाकिफ है हम दुनिया के रिवाजो से, रूक जाये अगर साँसे, तो कोई अपना ही कोई अपने को जला देता है॥
• बहुत से गुणों के होने के बावजूद।
सिर्फ एक दोष सब कुछ नष्ट कर सकता है॥
• चिरागों की हिफाजत भला कौन कर सकता है।
जब कि वक्त तो रोज सूरज को भी बुझा देता है॥
• हर इंसान के अन्दर गुण भी हाेते है और अवगुण भी हाेते है क्योंकि हर कोई भगवान नहीं है।
हमेशा किसी के गुण देखने चाहिये, अवगुण नही, अवगुण अपने देखने चाहिये गुण दूसरों के॥
• मिट्टी से बना है हर इंसान, मिट्टी में ही मिल जायेगा।
इसलिए करले जग में सबसे मेल मिलाप और प्रेम॥
क्योंकि कब क्या हो जाएगा पता नहीं।
क्योंकि सब कुछ है हाथ में उस रब के॥
• जब कोई दिल दुखाये तो बेहतर है चुप रहना चाहिये।
क्योंकि जिन्हें हम जवाब नहीं देते, उन्हें वक्त जवाब देता है॥
• सारी जिंदगी रखा रिश्तों का भ्रम मैंने।
लेकिन सच तो यह है कि…
खुद के सिवा, इस दुनिया में कोई अपना नहीं होता॥
• खामोश चेहरे पर हजारों पहरे होते है।
हँसती आँखों में राज गहरे होते है॥
जिनसे अक्सर हम रूठ जाते है।
असल में उन्हीं से रिश्ते गहरे होते है।
वो दूर होने पर भी दिल के करीब रहते है॥
Comments कर जरूर बताये आपके लिए कौन सा Quotes – beneficial रहा।
I am waiting for your Comments.
©- विमल गांधी जी। ∇
हम दिल से आभारी हैं विमल गांधी जी के प्रेरणादायक Quotes और कविता साझा करने के लिए।
विमल गांधी जी के लिए मेरे विचार:
♣ “विमल गांधी जी” की Quotes और कविताआे के हर एक शब्द में अलाैकिक सार भरा हैं। जाे हर एक शब्द पर विचार सागर-मंथन कर हृदयसात करने योग्य हैं। Quotes और कविताऐं छोटी और सरल शब्दाे में हाेते हुँये भी हृदयसात करने योग्य हैं। जाे भी इंसान इन Quotes और कविताओं काे गहराई(हर शब्दाे का सार) से समझकर आत्मसात करें, उसका जीवन धन्य हाे जायें।
Please Share your comment`s.
आप सभी का प्रिय दोस्त
Krishna Mohan Singh(KMS)
Editor in Chief, Founder & CEO
of,, https://kmsraj51.com/
———– © Best of Luck ® ———–
Note:-
यदि आपके पास हिंदी या अंग्रेजी में कोई Article, Inspirational Story, Poetry या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है: kmsraj51@hotmail.com. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!!
“सफलता का सबसे बड़ा सूत्र”(KMSRAJ51)
In English