Kmsraj51 की कलम से…..
♦ I know के Illusion से बाहर निकले। ♦
मैं जानता हूँ या मुझे सब मालूम है, इस भ्रम से बाहर निकले।
मैं जानता हूँ इस भ्रम से बाहर निकले। जब भी आप किसी को कोई सलाह देते है, या बात बताते है, बिना आपकी पूरी बात सुने बीच में ही वह झट से बोल पड़ता है, “मैं जानता हूँ”।
जब वह ऐसा बोले तो – आप उससे पूछे “जब जानते हो तो अपने कार्य में और अपने जीवन में Utilize क्यों नही करते ? जैसे ही आप यह पूछेंगे, उसके कई सारे बहाने होंगे जैसे –
- मैं इसे बाद में Try करता।
- पहले मैं Simple Idea Use कर रहा था, इत्यादि।
- उसके पास बहानो की एक लम्बी list होगी।
एक बात सदैव ही याद रखे – आपको कितना भी Knowledge क्यों न हो, जब तक आप उस Knowledge को अपने कार्यों में Utilize नहीं करते है। उस Knowledge का कोई फायदा नहीं हैं।
आपके पास जितना भी Knowledge हैं, उसे अपने कार्यों में Utilize करें।
प्यारे दोस्तों, याद रखें – सिर्फ सोचने से कोई कार्य पूर्ण नहीं होता। आपको कार्य करना होगा। सोचना(Thinking) तो किसी भी कार्य का Blueprint हैं। Action जरूरी है, लक्ष्य तक पहुंचने के लिए, पूर्ण शांत मन से।
यह भ्रम आपको कभी कुछ नया नहीं सीखने देगा। यह भ्रम सदैव ही कुछ नया सीखने से रोकेगा, क्योकि आपको यह भ्रम है “मैं सब जनता हूँ”।
“मैं जानता हूँ” इस भ्रम से बाहर निकलकर कार्य करेंगे तो – आपको कार्यों में सफलता जरूर मिलेगी। तो इस भ्रम से बाहर निकलकर कार्य करें।
—————
अपने विचार Comments कर जरूर बताये, और हमेशा नए Post को अपने ईमेल पर पाने के लिए – ईमेल सब्सक्राइब करें।
Please share your comments.
आप सभी का प्रिय दोस्त
©KMSRAJ51
———– © Best of Luck ® ———–
Note:-
यदि आपके पास हिंदी या अंग्रेजी में कोई Article, Inspirational Story, Poetry या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है: kmsraj51@hotmail.com. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!!
“सफलता का सबसे बड़ा सूत्र”(KMSRAJ51)