Kmsraj51 की कलम से…..
ϒ मजदूर…। ϒ
Worker – Poetry in Hindi
तपती धूप का आसमां है सर पर,
हवा भी आग उगल रही है,
सड़के नही लाल अंगारे है,
देखकर पैरों के छाले, रूह काँपे जा रही है॥
मन की पीड़ा बहुत बुरी है,
आँखे अब घिरने लगी है,
उन भिखमंगों से क्या कहें,
आत्माएं जिनकी आज मरने लगी हैं॥
जब मतलब आया घर-घर आए,
वोट मांगने हाथ फैलाए,
खा गरीब का सारा खाना,
खुद को उनका हमदर्द बताए॥
देख दुर्दशा आज मेरी,
वो जरा भी तरस न खाए,
खुद से जवाब न बन सका,
तब भीड़ किराए की मुझे बताए॥
भूख की लंबी कतार की व्यथा,
पैदल यात्रा, सड़क पर मौत,
महामारी का दौर, रेल दुर्घटना,
आने वाला युग लिखेगा, इस दर्द की गाथा॥
मैं केवल मजदूर नही हूँ,
भारत का मैं मजबूर भी हूँ,
जनतन्त्र की रीढ़ में,
तुम्हारी मैं तकदीर भी हूँ॥
जीवन भले ही झुलस रहा हो,
भुखमरी, बेबसी की आग में
मैं लड़खड़ाया और सम्भला भी,
इन बेजुबानों के राज में॥
मैं देश का मेहनती वर्ग हूँ,
जो मरकर भी कभी मरता नहीं,
खून पसीना बहाकर जीता हूँ,
मुसिबतों से कभी डरता नहीं॥
©- डॉ मुकेश कुमार, – दिल्ली। ∇
♥ शिक्षक (हिंदी विषय) और मेंटोर शिक्षक रा. रा.क्षेत्र दिल्ली ♥
हम दिल से आभारी हैं ♥ डॉ मुकेश कुमार – जी के प्रेरणादायक हिन्दी कविता “मजदूर” साझा करने के लिए।
About Dr. Mukesh Kumar – डॉ मुकेश कुमार जी के शब्दाें में –
लेखन – विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में।
रुचि: – कविता, कहानी, समीक्षा, शैक्षिक मुद्दों और समसामयिक मुद्दों आदि पर लिखना।
पिछले 19 वर्षों से साहित्य सेवा में अपनी भागीदार।
हिंदी साहित्य से जुड़े लेखकों एवं उनकी रचनाओं को पढ़ना।
योग्यता – पी. एच. डी. ♦ एम. एड. ♦ जे.आर. एफ.
शोध विषय – (पी. एच. डी.) विद्यासागर नोटियाल : व्यक्तित्व एवं कृतित्व,
शोध विषय : एम. एड
(बहुभाषिकता एवं अधिगम : नई युक्तियाँ सामग्रियां और संभावनाएं)
डॉ मुकेश कुमार जी के लिए मेरे विचार:
♣ “डॉ मुकेश कुमार जी” ने कविता के माध्यम से – मजदूर के जीवन की कड़वी सच्चाई – “मजदूर”, का सुंदर वर्णन किया है। जाे हर एक शब्द पर विचार सागर-मंथन कर हृदयसात करने योग्य हैं। कविताऐं छोटी और सरल शब्दाे में हाेते हुँये भी हृदयसात करने योग्य हैं। जाे भी इंसान इन कविताओं काे गहराई(हर शब्दाे का सार) से समझकर आत्मसात करें, उसका जीवन धन्य हाे जायें।
♥••—••♥
अपने विचार Comments कर जरूर बताये, और हमेशा नए Post को अपने ईमेल पर पाने के लिए – ईमेल सब्सक्राइब करें।
SUBSCRIBE TO KMSRAJ51 VIA EMAIL
सब्सक्राइब करें और पाएं अपडेट सीधे अपने इनबॉक्स में।
Please Share your comments.
कृपया Comments के माध्यम से अपने विचार जरूर बताये।
आप सभी का प्रिय दोस्त
Krishna Mohan Singh(KMS)
Editor in Chief, Founder & CEO
of,, https://kmsraj51.com/
———– © Best of Luck ® ———–
Note:-
यदि आपके पास हिंदी या अंग्रेजी में कोई Article, Inspirational Story, Poetry या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है: kmsraj51@hotmail.com. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!!
“सफलता का सबसे बड़ा सूत्र”(KMSRAJ51)
In English
Leave a Reply