Hi friends,
Stop Living In The Past, Spend Time In Future.
“अतीत में रहना बंद करो, भविष्य में समय व्यतीत करें।”
—¤——¤—
अरे तेरे “मैं मैं – तू तू भ्रामक विचार, तेरा मन ! तू !! तेरी काया !!
क्या शाश्वती का स्वप्न देख रहे हैं ? “प्यारे” गुमराह न हो !
उठो होष में आवो और अपने को पहिचानों ! अमरत्व तेरे पॉव तले की धूल है !!-KMSRAJ51
» शाश्वती = अनंत काल
भयानक शारीरिक दर्द – इंसान को उसके लक्ष्य के प्रति और लगनशील बना देता हैं।-Kmsraj51
सफलता उन लोगों के लिए है जो कार्य करते हैं। (Success comes to those who act.)
रुपया जरूरी है लेकिन रुपया ही सब कुछ हैं यह सोच नही होनी चाहिए।
जहा यह सोच (रुपया ही सब कुछ हैं।) हुए – इंसान के अंदर इंसानियत नहीं रह जाती॥–KMSRAJ51
I am Krishna Mohan Singh, मैं March 2013 से KMSRAJ51.COM (KMSRAJ51) पर blogging कर रहा हूँ। अपने हर एक पोस्ट के पीछे मेरा सबसे बड़ा Motive यही होता है की अपने रीडर्स को कुछ Valuable Content Provide करू, और आप सभी के सहयोग से इस काम में मुझे काफी सफलता भी मिलती है। In fact, KMSRAJ51.COM, Only One ऐसा हिंदी ब्लॉग है जो 186+ Country के पाठकों द्वारा पढ़ा जाता हैं।
मैंने यह Blog क्यों बनाया ?
- मैं बचपन से ही एक आध्यात्मिक योगी हूँ, ज्ञान और ध्यान मेरे जीवन का अभिन्न अंग है। (I am a spiritual yogi since childhood, knowledge and meditation are integral parts of my life.), मैं बचपन से ही Motivational Quotes और Spiritual Article तथा Inspirational Story लिखा करता था। मेरे विचारों से बहुत लोगों को फायदा मिलता था, मैंने सोचा क्यों न मैं Books लिखूं जिससे पूरे विश्व के लोगों को मानसिक रूप से अत्यधिक Strong बना सकू।
- मेरा स्लोगन ही है – “तू ना हो निराश कभी मन से” – मेरा लक्ष्य है सभी मनुष्यो को मानसिक रूप से पूर्ण Strong बनाना।
- किसी भी नये लेखक को काेई भी Publisher तुरंत Chance नहीं देता Books publish करने में। अपने विचारों को सभी तक पहुँचाने के लिए मैंने यह ब्लॉग बनाया।(I created this blog to give my ideas to everyone.).
- आज के समय में लोगों की मदद करने के लिए – Internet किसी के लिए कितना उपयोगी हो सकता है इस बात को समझना कठिन नहीं है, पर दुःख की बात है कि हमारी राष्ट्र भाषा हिंदी में Internet पर ना के बराबर Content उपलब्ध हैं। मैं इसी कमी को अपने स्तर से कम करने में प्रयासरत हूँ।
- जैसे-जैसे लोगों को मेरे लेख से फायदा मिलने लगा – बहुत सारे लोगों का मुझे प्रोत्साहन भरा ईमेल प्राप्त होने लगा, सभी ने मेरे कार्य की सराहना की, जिससे मुझे अपने Work को और तीव्र गति से आगे बढाने की ऊर्जा मिलती रही, और आज Result आपके सामने है।
- हर इंसान के अंदर असीमित शक्तियां निहित है, बस जरूरत है इन शक्तियों को सही तरीके से Use करना। मैं अपनी शक्तियों को Right Way में Use कर रहा हूँ, मुझे लिखना बहुत अच्छा लगता है मैं इस काम से कभी बोर नहीं होता। अब मैं बिना किसी संदेह के कह सकता हूँ कि KMSRAJ51.COM (KMSRAJ51) मेरा Passion है।(Now I can say without any doubt that KMSRAJ51.COM (KMSRAJ51) is my passion.)
-
अपनी आंतरिक अग्नि को जलाये रखे।
“जहा १० शब्दाें से काेई बात बन जाये, वहा पर १०० शब्द बाेलकर।
अपनी आंतरिक मानसिक और वाणी की ऊर्जा काे यू ही नष्ट ना करें॥”-KMSRAJ51
परिवर्तन व risk लेने से घबराये नहीं। Life में Growth करना है तो परिवर्तन जरूरी है।-KMSRAJ51
– KMSRAJ51.COM –
SUBSCRIBE TO KMSRAJ51 VIA EMAIL
सब्सक्राइब करें और पाएं अपडेट सीधे अपने इनबॉक्स में।
♥ ॐ ♥
Copyright © 2013 – 2023 KMSRAJ51.COM – All Rights Reserved.