Kmsraj51 की कलम से…..
Vijay Diwas | विजय दिवस।
भरी दोपहरी चढ़ पहाड़ी पर,
दुश्मनों को वहां से खदेड़ा था।
पाकिस्तान के नथुने फूला कर,
रणबांकुरों ने किया बखेड़ा था॥
सरहदों की सुरक्षा खातिर उन्होंने,
अपने सीने में खाई जब गोली थी।
लगा था कारगिल की पहाड़ियों पर,
तब खेली किसी ने खून की होली थी॥
वे और नहीं थे, वीर सैनिक थे हमारे,
जिनके कारण हम घरों में सुरक्षित थे।
जीएं या मरे पर तिरंगा न झुकने पाए,
उनके बुलन्द इरादे कितने लक्षित थे?
जान जाएगी यह परवाह न थी उनको,
बस राष्ट्र विजय ही उनका सपना था।
भारत मां की लाज बचाना था धेय तो,
फिर कहां किसी को भला थकना था?
विजय दिवस की इस अनूठी गाथा को,
हम नई पीढ़ी को जब – जब सुनाएंगे।
रोम हर्षक नव क्रान्ति का संचार कर ,
तब उनमें राष्ट्र भक्ति का भाव जगाएंगे॥
हटा कर विदेशी फोज को पहाड़ी से,
घाटी में था जब वह विजयघोष हुआ।
भारत मां के उन लालों ने था मानो तब,
अपने बलिदानों से उन्नत अम्बर छुआ॥
♦ हेमराज ठाकुर जी – जिला – मण्डी, हिमाचल प्रदेश ♦
—————
- “हेमराज ठाकुर जी“ ने, बहुत ही सरल शब्दों में सुंदर तरीके से इस कविता के माध्यम से समझाने की कोशिश की है — यह कविता कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों के बलिदान और वीरता को समर्पित है। कवि ने वर्णन किया है कि कैसे हमारे सैनिकों ने दुश्मनों को पहाड़ियों से खदेड़कर उन्हें पराजित किया और देश की सीमाओं की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए हर प्रकार का बलिदान दिया और दुश्मन को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कारगिल की पहाड़ियों पर खून की होली खेली गई थी, जिसमें हमारे वीर सैनिकों ने अपने अदम्य साहस और बुलंद इरादों का परिचय दिया।कविता में इस अद्वितीय विजय गाथा को नई पीढ़ी को सुनाने और उनमें राष्ट्रभक्ति का भाव जगाने की बात कही गई है। कवि ने विजय दिवस की इस गाथा को हर बार सुनाने की प्रतिज्ञा की है ताकि भविष्य की पीढ़ियां भी अपने वीर सैनिकों के बलिदान को याद रखें और उनसे प्रेरणा प्राप्त करें।
—————
यह कविता (विजय दिवस।) “हेमराज ठाकुर जी“ की रचना है। KMSRAJ51.COM — के पाठकों के लिए। आपकी कवितायें/लेख सरल शब्दों में दिल की गहराइयों तक उतर कर जीवन बदलने वाली होती है। मुझे पूर्ण विश्वास है आपकी कविताओं और लेख से जनमानस का कल्याण होगा।
अपने विचार Comments कर जरूर बताये, और हमेशा नए Post को अपने ईमेल पर पाने के लिए – ईमेल सब्सक्राइब करें – It’s Free !!
Please share your comments.
आप सभी का प्रिय दोस्त
©KMSRAJ51
———– © Best of Luck ®———–
Note:-
यदि आपके पास हिंदी या अंग्रेजी में कोई Article, Inspirational Story, Poetry, Quotes, Shayari etc. या जानकारी है जो आप हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी ID है: kmsraj51@hotmail.com पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!!
“सफलता का सबसे बड़ा सूत्र”(KMSRAJ51)
____ अपने विचार Comments कर जरूर बताएं ____